बक्सर खबर। बाजार समिति रोड में बाइक सवार उच्चकों ने पिता-पुत्र को 18 हजार का चूना लगा दिया। हुआ कुछ यूं कि पांडेय पट्टी के रहने वाले शिवशंकर यादव अपने पुत्र के अनूप यादव के साथ बाजार के निकले। उन लोगों को खरीददारी करनी थी। वे 18 हजार रुपये लेकर निकले। तभी बाजार समिति रोड में पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने उनका झोला झपट लिया। घटना गुरुवार को कृषि भवन के पास हुई। वे हाथ मलते रह गए। नगर थाना आए और अपनी शिकायत दर्ज करायी।


































































































