-मंगलवार की दोपहर होगा कार्यक्रम
बक्सर खबर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को बक्सर पहुंच रहे हैं। वे किला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। सूचना के अनुसार उनका दौरा हेलीकाप्टर से है। दोपहर के वक्त हवाई अड्डा मैदान में उतरेंगे। वहां से सीधे गाड़ी द्वारा किला मैदान आएंगे।
उनके आगमन को लेकर पूरे दिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव पहुंचकर अपने लोगों को आमंत्रित किया। जिससे अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही किला मैदान में व्यापक पैमाने पर टेंट भी लगाया जा रहा है। जिससे उनको सुनने आने वालों को धूप से परेशानी नहीं हो।


































































































