बक्सर खबर। शहर में कपड़ा व्यवसायी से फोन पर किसी ने रंगदारी मांगी है। परेशानी व्यवसायी ने इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस उक्त नंबर की शिनाख्त कर रही है। सूचना के अनुसार व्यवसायी शुभम वर्मा को फोन करने वाले ने बीस हजार रुपये मांगे। रकम सुनने में छोटी है। लेकिन, अपराध छोटा नहीं नहीं है। यह बता रहा है। एक बार फिर शहर में फोन पर रंगादारी मांगने वालों का हौसला बढ़ गया है। तभी तो ऐसी वारदात सामने आयी है।
व्यवसायी की माने तो फोन करने वालों ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। जाहिर सी बात है। धमकी मिलने के बाद कोई भी अमन पसंद व्यक्ति कितना परेशान होता है। यह बात हर कोई समझता है। हालांकि पुलिस भी धमकी देने वाले का पता लगाने में जुट गई है। नगर कोतवाल रंजीत कुमार ने पूछने पर शिकायत मिलने की बात स्वीकार की।


































































































