बक्सर खबर। नियाजीपुर के रहने वाले राजीव रंजन ने जेईई की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह उनका दूसरा प्रयास था। पहले हुई परीक्षा में भी उसने सफलता हासिल थी। इनके पिता विद्यासागर पाठक किसान हैं। छात्र ने बताया उसका अगला लक्ष्य जेईई एडवांस है। जिसकी तैयारी में वह जुट गया है।
बक्सर के बिहार पब्लिक स्कूल के छात्र रहे राजीव ने बताया कि मैं तैयारी के लिए कोटा चला गया था। वहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था। मेरी सफलता का श्रेय बड़े भाई रवि रंजन को जाता है। साथ ही मां और पिता जी ने भी मुझे भरपूर सहयोग दिया। 2020 की परीक्षा में 11 लाख अभियर्थियों में से 17753 रैंक रही। वही ई डब्लू एस श्रेणी में छात्र 2822 रैंक रही।


































































































