बक्सर खबर। धनसोई थाना के बन्नी बाजार में पांच मार्च को गोली से घायल हुए उर्दू शिक्षक एहसान मुहम्मद को गोली लगना एक साजिश है। यह कहना है मुकदमें में नामजद किए गए नसीम मीर व मनन मीर का। क्योंकि यह दोनों ट्रक चालक हैं। वे गुजरात में रहते हैं। घटना के दिन नसीम महाराष्ट्र से यूपी के लिए गाड़ी लेकर चले थे। जबकि घायल शिक्षक के बयान पर मनन मीर, नसीम मीर, इमतियाज मीर और अर्शीदा खातुन और अन्य दो को अभियुक्त बनाया गया है।
इन लोगों ने बताया कि वर्ष 2017 में नुमान मीर की हत्या हुई थी। उसमें यह चारो लोग बतौर गवाह है। मुकदमें में दबाव बनाने के लिए घायल शिक्षक व उसके परिजनों ने सह साजिश रची है। नसीम के अनुसार पुलिस चाहे तो वह अपनी गैर मौजुदगी का साक्ष्य दे सकता है। हालांकि धनसोई पुलिस इस सिलसिले में जांच कर रही है। शिक्षक को गोली पैर के नीचे हिस्से में लगी थी। घटना का समय सुबह साढ़े छह बजे बताया गया था। दो दिन तक उनका उपचार हुआ और अब वे घर जा चुके हैं।
बन्नी में कब हई थी अधेड़ की हत्या, जानने के लिए क्लिक करें
































































































