-एसपी ने करा दी पूरे जिले की नाकाबंदी, एक घंटे में बरामद
बक्सर खबर। पुलिस की सतर्कता अपराध ही नहीं रोकती। किसी का जीवन भी बचा लेती है। सोमवार को ट्रक चालक ने दस वर्ष की किशोरी का अगवा कर लिया। घटना सोनवर्षा ओपी के अमरपुरी गांव की है। जो आरा-मोहनिया एनएच पर स्थित है। डीसीएम ट्रक चालक एक दुकान पर रुका। वहां दो बच्चियां दुकान की रखवाली कर रहीं थी। इसी दौरान चाय के बहाने चालक ने उसे गाड़ी के पास बुलाया और अगवा कर लिया। तुरंत ही इसकी सूचना लोगों ने परिवार वालों को दी।
किसी ने एसपी को फोन कर दिया। एसपी ने तुरंत सभी थानों को निर्देश दिया। दूसरे जिले और यूपी से जुड़ी सीमा सिल कर दें। ट्रक की पहचान बताई गयी। पुलिस ने हर जगह नाकेबंदी शुरू कर दी। कहीं रास्ता बदलकर ट्रक किसी दूसरे तरफ न पहुंच जाए। पुलिस की सक्रियता देख ट्रक चालक ने रोहतास जिला की सीमा में धनगाई के पास बच्ची को छोड़ भागा। पीछे से उसका पीछा करती पुलिस भी पहुंची। बच्ची को देख सबने राहत की सांस लीं। इस मामले में बच्ची के दादा ने सोनवर्षा ओपी में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ट्रक वाले की पहचान में जुटी है।

































































































