बक्सर खबर। अपराधियों ने पशु व्यवसायी को घायल कर उसकी बाइक व 90 हजार रुपये लूट लिए। घटना शनिवार शाम साढ़े सात बजे की है। व्यवसायी धीरेन्द्र सिंह यादव राजपुर थाना के रसुलपुर गांव का रहने वाला है। घटना के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वह सातो अवती की तरफ से लौट रहा था। पशु की खरीद बिक्री का काम करता है। घर लौटने से पहले उसने रामपुर बाजार में गुड़ खरीदा। निकरिस-सगरा मार्ग से होते अपने गांव लौट रहा था।
रास्ते में एक जगह मोड़ आता है। वहां तीन लोग मौजूद थे। वहां से गुजरा तो उन लोगों ने डंडे से सर पर जोरदार प्रहार किया। चोट लगने से मैं गिर पड़ा। उन्होंने 90 हजार रुपये और और मेरी बाइक लूट ली। फिर वहां से भाग निकले। उनके से मैं किसी को पहचान नहीं सका। पीड़ित के अनुसार उसने घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी है। वहीं पूछने पर राजपुर पुलिस ने कहा, अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है।


































































































