बक्सर खबर। शहर में रोटी बैंक चलता है। इससे कुछ सामाजिक लोग जुड़े हैं। जो प्रतिदिन कहीं न कहीं से भोजन का इंतजाम करते हैं। रात साढ़े आज बजे स्टेशन पहुंचते हैं। वहां फुटपाथ पर जीवन बसर करने वालों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह क्रम पीछले एक साल से चल रहा है। मंगलवार 27 जनवरी को इसकी वर्षगांठ मनायी गई। इसकी शुरूआत कराने वाले अपर समाहर्ता शशीकांत पासवान भी मौजूद रहे।
उनकी पहल पर जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह भी रोटी बैंक से जुड़े सदस्यों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे। पूरे वर्ष लगातार निष्ठा के साथ सेवा करने वाले स्वयं सेवकों को जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित किया गया। जिसमें राश बिहारी ओझा, धीरेन्द्र, प्रमोद, अंतिक, सत्यप्रकाश राय, अनूप प्रकाश आदि शामिल रहे।



































































































