बक्सर खबर। पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह को राजद का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया गया है। यह खबर एक दिन पुरानी हो चुकी है। लेकिन, इसकी खुशी आज दूसरे दिन भी कार्यकर्ताओ ने प्रकट की। डुमरांव के कार्यालय में संगठन से जुड़े युवाओं को एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी और मिठाइयां खिलाई। पप्पू यादव ने कहा कि जगदा बाबू अच्छे नेता हैं।
उनके निर्देशन में वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव निर्णायक होगा। उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। खासकर शाहाबाद में तो राजद को जबरदस्त लाभ होगा। बधाई कार्यक्रम में तकनीकि सेल के प्रदेश सचिव सोहराब कुरैशी, शमीर हाशमी, इरशाद कुरैशी, ईशा कुरैशी, फिरोज कुरैशी, निजाम अंसारी, आफताब आलम, लड्डू अंसारी, फिरोज खान आदि उपस्थित रहे।


































































































