बक्सर खबर।(19nov): पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय आज शाम बक्सर पहुंचे। सड़क मार्ग से अन्य जिलों का भ्रमण करते हुए वे अपराह्न पांच बजे के लगभग जिला अतिथिगृह आए तो सीधे बैठक में शामिल हुए। पूर्व से ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को इसका निर्देश दिया गया था। सभी जिला अतिथिगृह के सभा कक्ष में उपस्थित रहेंगे। यहां पहुंचते ही पुलिस कप्तान यूएन वर्मा ने उनका अभिवादन किया।
महज कुछ मिनट की औपचारिक बातचीत के बाद सभा कक्ष में पहुंच गए। जिले की विधि व्यवस्था और लंबित मामलों के अनुसंधान से जुड़ी प्रगति की फाइल ली और उसका अवलोकन करने लगे। मीडिया के लोगों से आग्रह किया गया। बैठक के उपरांत आपसे बात होगी। फिलहाल विभागीय समीक्षा हो रही है। इस लिए बाद में मिले। खबर लिखे जाते समय बैठक जिला अतिथि गृह में चल रही है। पूरे जिले की पुलिस एलर्ट मोड में हर जगह मुस्तैद है।


































































































