बक्सर खबर। उत्पाद विभाग शराब तस्करी के दौरान पकड़े गए वाहनों को नीलाम करेगा। इसके लिए 15 तारीख को खूली बोली लगायी जाएगी। इसका विज्ञापन पिछले दिनों अखबार में प्रकाशित किया गया था। सूची के अनुसार फिलहाल 25 वाहनों की सूची जारी की गई है। जिसमें बाइक, टेम्पू, कार आदि शामिल है। विभाग ने न्यूनतम बोली की सीमा पहले से निर्धारित कर रखी है। साथ ही नीलामी में शामिल होने वालों को अग्रधन भी जमा करना होगा।
नीलामी प्रकिया 15 नवम्बर को समाहरणालय के सभा कक्ष में होगी। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए उत्पाद विभाग के कार्यालय अथवा पीआरडी की अधिकृत साइट से प्राप्त की जा सकती है। अगर तय तिथि को नीलामी प्रक्रिया किसी कारण से पूरी नहीं हुई तो अगली तिथि घोषित होगी। पहले भी वाहनों की नीलामी हुई थी। आगे भी यह प्रकिया चलती रहेगी।



































































































