छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर गोलीबारी में एक घायल, सड़क जाम

0
4476

बक्सर खबर । शराब तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के ऊपर दहशतगर्दों ने गोलीबारी कर दी। इस घटना में उनकी ही गोली से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना ब्रह्मपुर थाना के बलुआ गांव की है। सूत्रों की माने तो पुलिस रमेश यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी।

दिन में हुई इस कार्रवाई के दौरान आसपास के घरों से गोली चलने लगी। पुलिस ने रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में घायल अखिलेश साहनी उर्फ गुड्डू  को अस्पताल ले जाया गया है। गोली उसके जांघ में लगी है । वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित लोगों ने ब्रह्मपुर चौरस्ता जाम कर रखा है। मौके पर वरीय अधिकारी पहुंच चुके हैं। विवाद को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here