बक्सर खबर। छठ के दिन ही उतड़ी गांव के युवक के साथ अजीब घटना हुई। वह अपनी ससुराल से परिवार के सदस्यों को छोड़ गांव लौट रहा था। अपने गांव के पास पहुंच चुका था। लेकिन, गांव के मोड पर ऐसी पता नहीं क्या हुआ। कार अचानक से उछल गई। पास में बिजली के खंभे से टकरा गई। इस वजह से वहां लगे चार खंभो में से दो टूट गया। इतना ही नहीं चालक भानु प्रताप नीचे आ गिरा।
उसके दोनों पैर टूट गए। ग्रामीणों ने बताया नागपुर राजबहा मार्ग पर उतड़ी पुल के पास उसकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों से टकरा गई। पास में बड़ी नहर है। कार उसी में जा पलटी। गांव के लोग जमा हुए और उसे तत्काल सगरांव के निजी अस्पताल में ले गये। जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।


































































































