बक्सर खबर। छठ का त्योहार पूरे जिले में मनाया जा रहा है। यह तस्वीर चौसा प्रखंड के पवनी गांव की है। यहां के निवासी सुजीत कुमार ने यह तस्वीर भेजी है। हमने अपने युवा पाठक का ध्यान रखते हुए यह तस्वीर आपके साथ साझा की है। वहां से कई तस्वीरें हमें प्राप्त हुई हैं। लेकिन, हमने एक तस्वीर आपके समक्ष रखी है।



































































































पवनी गांव के सारे जलाशय अवैध कब्जा की वजह से सिमट कर लुप्त हो गए है।
परिणाम सामने है। छठ जैसे महापर्व को भी सडक किनारे नाले को पानी से भर कर मनाना पड रहा है।
यह खबर न केवल खबर बल्कि एक चेतावनी है। कभी गाव मे आग लग जाय तो न तो जलाशय से पानी मिलेगा और न ही बक्सर के दमकल गांव तक पानी पहुंचा सकेगे।