बगेन इलाके में दो लोगों की हत्या, सकते में लोग

0
3827

बक्सर खबर। जिले के बगेन थाना अंतर्गत कुरूथियां गांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई है। सूचना के अनुसार दोनों युवक थे। गांव के पास बगीचे में मौजूद थे। उनकी हत्या किसने की यह अभी तक पता नहीं चला है। शाम में जब गांव के लोग बगीचे की तरफ गए तो वहां उनका शव देख भाग खड़े हुए। फिर सूचना बगेन पुलिस को मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि उनकी हत्या चाकू से गोदकर की गई है।फिलहाल मिल रही सूचना के अनुसार एक मृतक प्रदीप साह (35) पिता मुनेला साह निवासी ग्राम कुरूथियां एवं दूसरा युवक जोगिन्दर पांडेय(25) ग्राम बरूहां का निवासी था। हत्या किन कारणों से हुई। इसका अभी पता नहीं चला है। शव अभी भी मौके पर पड़ा है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि हत्या भदवर गांव की सीमा में हुई है। यह गांव बगेन थाना में आता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here