बक्सर खबर। पांडेयपट्टी पंचायत के चक्रहंसी गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है। यहां पूज्य मामा जी के शिष्य उमेश चन्द्र ओझा कथा कह रहे हैं। भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 22 से प्रारंभ होकर 28 को संपन्न होगा। जिसका समय अपराह्न 3:30 से 7:30 का रखा गया है। आज रविवार को कथा के दौरान ओझा जी ने कहा कि कलयुग में पांच का प्रभाव बढ़ जाता है। सुरापान, पर स्त्री का आकर्षण, सोना, जुआ और कलह। इन सबके प्रति लोगों की आसक्ति इतनी होती है कि वे धर्म के रास्ते से भटक जाते हैं। यह बातें भागवत में पूर्व लिखित हैं।




































































































