ब्राह्मण एकता मंच ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

0
184

बक्सर खबर। ब्राह्मण एकता मंच 18 अप्रैल परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर स्थानीय किला मैदान में ब्राह्मण स्वभिमान रैली एवं महासम्मेल का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें ब्राह्मणो का विशाल जमावड़ा होने जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर ब्राह्मण एकता मंच ने “ब्राह्मण बन्धु जनसम्पर्क अभियान” के तहत जिला के ब्राह्मण बहुल्य गांवों में डोर टु डोर जनसम्पर्क तेज कर दिया है।

इस अभियान के तहत आज शनिवार को कादीपुर,भलुहा,आदि गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस आशय की जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी सह सूचना प्रभारी राघव कु० ने दी। अभियान  में निशांत पाठक उर्फ़ मुनमुन पाठक(महासचिव), राघव कु०पाण्डेय(मीडिया प्रभारी सह सूचना प्रभारी), जय शंकर उपाध्याय(सक्रिय सदस्य), धर्मेन्द्र उपाध्याय(सक्रिय सदस्य), संजय कु० उपाध्याय(सक्रिय सदस्य), अनुज देवा पाठक इत्यादि शामिल थे।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here