बक्सर खबर : शहर के चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से आजिज आ चुकी जनता की कराह शायद अब प्रशासन के कानों तक पहुंच गई है। शुक्रवार को शहर का नजारा इसका प्रमाण देता लगा। रोजाना जाम से जूझने के बाद भी आंखें बंद रखने वाला जिला प्रशासन जैसे नजरें टेढ़ी कर चुका था। उन पर, जो चौक-चौराहों पर जाम के हालत पैदाकर शहर को परेशान कर रखे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन का डंडा एमपी हाई स्कूल के सामने से रामरेखा घाट मोड तक चला।
डंडा चला तो बाद में, पहले उस वक्त का हाल जान लें जब प्रशासन वहां पहुंचा। प्रशासन के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। अतिक्रमणकारियों को इसकी उम्मीद नहीं थी कि प्रशासन ऐसा करेगा। लेकिन प्रशासन के तेवर ने जता दिया कि अब तक की छूट को अतिक्रमणकारी अधिकार समझने की भूल स्वीकार लें। प्रशासन को चंद अतिक्रमणकारियों के बजाय जाम से जूझ रहे शहरवासियों के दर्द ज्यादा प्यारे हैं। एसडीओ बक्सर गौतम कुमार कहते हैं, प्रशासन शहर के चौक चौराहों को साफ करने की ठान चुका है। जहां भी अतिक्रमण होगा, वहां प्रशासन की टीम पहुंचेगी। हालांकि ऐसा भी नहीं हैं कि अतिक्रमण करने वालों को वक्त नहीं दिया जा रहा। नोटिस जारी होने के बाद उन्हें तीन दिन का वक्त दिया जा रहा है। एसडीओ ने कहा सप्ताह में तीन दिन अतिक्रमण हटाया जाएगा। अगले चार दिन लोगों को स्वयं से हटने की मोहलत दी जाएगी।































































































