बक्सर खबर : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जिले में पूरी कर ली गई है। इसके लिए पिछले दो दिन से पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्यालय डीएसपी व एसडीओ गौतम कुमार भी उपस्थित रहे। जिला पुलिस, बीएमपी व एनसीसी की आठ टुकडिय़ों ने सलामी मंच के सामने परेड किया।
जिला प्रशासन के अनुसार 26 जनवरी को प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषी किला मैदान में ध्वज फहराएंगे। मुख्य समारोह में झांकियां भी निकलेंगी। इसका समय सुबह नौ बजे रखा गया है। दस बजे समाहरणालय में जिलाधिकारी अरविंद कुमार, 10: 20 में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एसपी राकेश कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी क्रम में एसडीओ कार्यालय में साढे दस बजे गौतम कुमार, डीएसपी कार्यालय में शैशव यादव व 11 बजे पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा।






























































































