बक्सर खबर : अखिल भरतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा मनाई गई भारत के गौरव वीर महाराणा प्रताप की जयंती । कार्यक्रम ब्रह्मपुर प्रखंड के कैथी गाँव मे आयोजित हुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा अध्यक्ष रुद्रा अभिषेक सिंह ने पुष्प अर्पित कर महाराणा प्रताप के त्याद को अपनाने को संदेश दियाद। जिस तरह उन्होंने मातृभूमी के लिए अपना सबकुछ दाव पर लगा दिया। उसी तरह हमें भी अपने देश के लिए हर समय कुछ करने के लिए तैयार रहना चाहिए। सभा मे जयकुमार सिंह, बिटू सिंह, शिवम सिंह, राजू सिंह, अभय मिश्र, राहुल मिश्रा, किसन सिंह, संजय तिवारी उपस्थित रहे|






























































































