आतंकी हमले के लिए पीएम दोषी : आंदोलन

0
247

बक्सर खबर : सीआरपीएफ कैंप पर आंतकी हमले के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेवार हैं। यह दर्द है आंदोलन संगठन का। देश के नेतृत्व की असफलता बताते हुए इस संगठन ने बुधवार को सिंडिकेट नहर के पास प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। संगठन के जिलाध्यक्ष गिट्टू तिवारी ने कहा हमारी सरकारी जिस तरह काम कर रही है। उसका यह परिणाम है। जैसे को तैसा जवाब दिया जाना चाहिए।

दल के उपाध्यक्ष वैभव सिन्हा व संयोजक संदीप ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण देते हैं। उनकी विदेश नीति पूरी तरह विफल है। इस लिए ऐसी घटनाएं हो रहीं है। आतंकियों को पाकिस्तान संरक्षण दे रहा है। उसे करारा जवाब दिया जाना चाहिए। पुतला दहन से पूर्व युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसका संचालन नगर अध्यक्ष विक्की चौधरी ने किया। मौके पर राज सिंह, अविनाश मिश्रा, विकास राय, रंजन सिंह, अमन राय, मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here