बक्सर खबरः यूपी से एक इंड़िका गाड़ी आ रही है। जिसमें माल रखा हुआ है। इसकी सूचना सोमवार शाम 7ः00 बजे डीआइयू टीम को मिली। इसके बाद एसआई आलोक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। उसके बाद सिविल में डीआइयू टीम ने अपनी जाल विछाया। जैसे ही गोलम्बर पर बीआर-01 एके-0193 पहुंची। पहले से तैनात डीआइयू टीम ने घेर लिया। यह देखते हुए स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। गाड़ी में बैठे दो लोगों को पुलिस ने उतरने को कहा। वे लोग आना-कानी करने लगे। फिर पुलिस ने जबरन उतारा। गाड़ी की जांच की गई। उसमें 8 पेटी मिली।
जब उसे खोला गया तो 750 एमएल का आरएस यूपी मार्का शराब बरामद। एक पेटी में 45 बोतल है। यानी 360 बोतल शराब था जो रोहतास ले जाया जा गया। 10 बोतल एक बोरे में था। यानी कुल 370 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। रोहतास निवसी राजू तिवारी व गजेन्द्र उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने दी। कप्तान ने कहा कि यूपी का बार्डर होने के कारण हमें सर्तक रहना पड़ता है। इसके लिए हमने एक विशेष निगरानी टीम बनाई है। जो हर वक्त गंगा सेतु व आस-पास के इलाके में नजर बनाये हुए है। कोई भी शराब के साथ पार न कर सके।


































































































