बक्सर खबर : औद्योगिक थाना के अहिरौली बांध के समीप अपराधियों ने दो व्यवसायियों को लूट लिया। मोटर पार्टस के दुकानदार तोता खां व विक्की खां ग्राम सारिमपुर के साथ यह घटना हुई है। पीडि़त युवकों के अनुसार रात आठ बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। एनएच से लगे अहिरौली बांध के समीप जब वे पहुंचे। वहां पहले से पांच-छह की संख्या में अपराधी मौजूद थे।
उन्होंने असहले के बल पर उन्हें रोका। लूट का विरोध करने पर दोनों भाइयों को जमकर पीट दिया। घायल युवकों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनको अस्पताल लेकर पहुंचे उनके एक अन्य भाई ने बताया कि हमारी दुकान राज होटल के बगल में है। वहीं से यह दोनों लौट रहे थे। पहले से ही वहां पांच-छह की संख्या में लोग मौजूद थे। जिन्होंने इन्हें अपना निशाना बनाया।






























































































