बक्सर खबर : ठंड से परेशान गरीब भिक्षुकों के बीच शनिवार को कंबल वितरण किया गया। एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा व एसडीओ गौतम कुमार ने सदर अनुमंडल में अपने हाथों कमजोर व वृद्ध लोगों को कंबल प्रदान किया। प्रशासन के स्तर से इस तरह का कार्यक्रम आमतौर पर नहीं होता। इस संबंध में पूछने पर एसडीओ कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि यह कार्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत किया गया। कुल बाहर गरीब लोगों को यह मदद उपलब्ध कराई गयी। दोनों अधिकारियों ने भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले लोगों को यह सहायता दी। मौके पर एसपी व अनुमंडल कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।




































































































