बक्सर खबर : मुगलसराय से पटना की तरफ जा रही अपर इंडिया सवारी गाड़ी से 131 बोतल शराब बरामद की गयी है। रेल एसपी की सूचना पर मंगलवार को यह खेप डुमरांव स्टेशन पर पकड़ी गयी। दो हैंड बैग व एक एयर बैग में शराब को ट्रेन की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था। जांच के दौरान इसका कोई वारिस नहीं मिला। रेल पुलिस ने शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गयी।






























































































