शहीद परिवार के साथ खड़ी है सरकारः मंत्री

0
1177

बक्सर खबरः शहीद सीआरपीएफ जवान अनिल कुमार सिंह के परिजनों को ढ़ाढ़स देने वालों कि कतार लगी है। चाहे आम हो या खास आना जाना लगा है। शहीद मर्द रोड में रहने वाला अनिल का परिवार कल तक नगरवासियों के लिए अनजान था। आज चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। हर तरफ शहीद अनिल की वीरता की चर्चा हो रही है। शनिवार राज्य सरकार के प्रद्योगिकी विज्ञान मंत्री जयकुमार सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार आपके हर सुख-दुख मे साथ खड़ी है। आप अपने आप को कभी अकेला महसुस न करे। शहीद जवानों के परिजनों को भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे़ इसके लिए पूरी व्यसवस्था होगी। ज्ञात हो की अनिल सिंह औरंगाबाद नक्सली मठभेड़ में अपने दस साथियों के साथ शहीद हो गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here