बक्सर खबर : एनएच 84 पर पौने पांच बजे दहशत पैदा करने वाली घटना हुई। डुमरांव की तरफ से बक्सर आ रहे पल्सर सवार दो युवकों को अपराधियों ने पिस्तौल दिखा सरे राह रोक लिया। यह नजारा देख आते-जाते लोग जहां-तहां ठहर गए। पिस्तौल के बल पर तीन बाइक सवारों ने लाल पल्सर लूट ली। घटना नया भोजपुर ओपी के बसौली मार्ग के पास हुई। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद प्रताप सागर के सामने से होकर चिलहरी जाने वाले मार्ग के रास्ते भाग गए। पल्सर बक्सर के ही अशोक केशरी की है। उनके पास नकद दो लाख रुपये भी थे। जिसे अपराधियों ने लूट लिया है। इसकी सूचना देने वाले एक प्रत्यक्ष दर्शी ने बक्सर खबर को बताया कि अपराधी पहले से ही पीछा कर रहे थे। रास्ते में भोजपुर चौक पर पुलिस भी थी। पर सभी सादे लिबास में मटर -गश्ती कर रहे थे।































































































