दृष्टि अभियान के तहत 62 ग्रामीणों की हुई आंखों की जांच

0
90

टाइटन आई प्लस टीम ने दी मुफ्त सलाह, ग्रामीणों ने रोटरी क्लब का जताया आभार                                          बक्सर खबर। शहर से सटे लालगंज में मंगलवार रोटरी क्लब द्वारा दृष्टि अभियान के तहत एक दिवसीय मुफ्त आंख जांच शिविर लगाया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। शिविर में कुल 62 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। जांच के बाद टाइटन आई प्लस की विशेषज्ञ रवि गुप्ता, सुप्रिया चतुर्वेदी, शाकीम मलिक और शिवम केशरी ने सभी को उचित परामर्श दिया।

शिविर का नेतृत्व प्रोजेक्ट चेयर रवि निर्मल ने किया, जबकि मौके पर रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम, सचिव एसएम साहिल, रोट्रैक्ट सचिव सुजीत गुप्ता और साईं मंदिर के कौशल किशोर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गांव में ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगना बेहद जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here