मुबारकपुर मौज में पुलिस टीम पर पथराव, तीन जीप और जेसीबी के शीशे चकनाचूर बक्सर खबर। धनसोई थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मौज में जमीन विवाद को लेकर रविवार को भड़की हिंसा का मामला अब कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया है। राजपुर की सीओ शोभा कुमारी ने सोमवार को धनसोई थाना में आवेदन देकर 55 नामजद और 100 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ ने अपनी शिकायत में बताया कि ग्रामीणों के हमले में आठ सिपाही और चौकीदार जख्मी हुए हैं। वहीं, दो चौकीदारों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, विवादित जमीन खाता संख्या 235, कुल 6 एकड़ 99 डिसमिल की है। यह जमीन पहले अभिषेक प्रताप सिंह के नाम पर थी, जिसे बाद में चंद्रकांत राय ने खरीदा। चंद्रकांत राय को जमीन की डिग्री एसडीएम, डीएम और हाईकोर्ट से भी मिल चुकी है। दूसरी ओर, समहुता टोला के ग्रामीण इस जमीन को “शेरशाह का पोखरा” बताते हुए वर्षों से खेल मैदान की तरह इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
रविवार को प्रशासनिक टीम जब कब्जा दिलाने पहुंची तो विरोध तेज हो गया। राजपुर सीओ शोभा कुमारी, एसडीएम के आदेश पर पुलिस बल और जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचीं। लेकिन भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते पुलिस की तीन जीपों और जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा। अफरातफरी के बीच सीओ को सुरक्षित निकालने के लिए एक बस में बैठाकर बाहर ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।