निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर डीएम सख्त, विलंब के लिए संवेदक पर होगी राशि की कटौती बक्सर खबर। गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने डुमरांव प्रखंड के अदफा स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका +2 आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। 47.47 करोड़ की लागत से बन रहे इस 520 शैय्या वाले विद्यालय का कार्य धीमी गति से चलता देख डीएम ने नाराजगी जताई और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता भवन प्रमंडल डुमरांव को निर्देश दिया कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए समानुपातिक राशि की कटौती सुनिश्चित करें। साथ ही प्रशासनिक भवन और एक छात्रावास का निर्माण कार्य 31 मई तक हर हाल में पूरा कराने का आदेश दिया। साथ ही बेंच, डेस्क जैसे सभी जरूरी उपस्कर भी उक्त तिथि तक उपलब्ध कराने को कहा गया।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शेष भवनों का निर्माण कार्य इस वर्ष 30 जून तक पूर्ण कराया जाए, ताकि विद्यालय जल्द शुरू किया जा सके। डीएम ने जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी को इस निर्माण कार्य की नियमित निगरानी कर प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को भी समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए कहा गया। बता दें कि अदफा में बन रहा यह आवासीय विद्यालय जिले के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं के लिए वरदान साबित होगा। यहां कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी। छात्राओं के लिए आवास, भोजन, पोशाक, किताब आदि की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। किताब व पोशाक की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। जब तक नया भवन तैयार नहीं होता, तब तक यह विद्यालय अस्थायी रूप से महदह स्थित अति पिछड़ा कन्या छात्रावास में संचालित हो रहा है। फिलहाल यहां कक्षा 6 से 9 तक की पढ़ाई हो रही है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 से 10 तक का नामांकन लिया जा चुका है।