137 रुपए प्रति क्विंटल मानदेय से झूमे पीडीएस विक्रेता

0
1645

सरकार ने 8 सूत्री मांगों में कई अहम फैसले दिए, छुट्टियों और ई-रजिस्टर को भी मिली मंजूरी                          बक्सर खबर। बिहार सरकार ने मंगलवार को पीडीएस विक्रेताओं की लंबे समय से लंबित मांगों पर बड़ी राहत दी है। अब तक 90 रुपए प्रति क्विंटल मिलने वाली राशि में 47 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यानी सितंबर माह से विक्रेताओं को 137 रुपए प्रति क्विंटल मानदेय मिलेगा। सिर्फ मानदेय ही नहीं, बल्कि सरकार ने विक्रेताओं को सोमवार को साप्ताहिक अवकाश और 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर, होली, छठ, दुर्गा पूजा व ईद जैसे पर्वों पर भी छुट्टियां देने का फैसला किया है। इसके अलावा मैन्युअल रजिस्टर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक जांच प्रणाली को मंजूरी मिल गई है।

फैसले की जानकारी मिलते ही जिला कार्यालय के सभागार में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। मौके पर विक्रेताओं ने प्रदेश के महामंत्री वरुण कुमार सिंह को विशेष बधाई और शुभकामनाएं दीं। संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा चौबे ने कहा कि 22 अगस्त के धरना-प्रदर्शन में गिरफ्तार हुए 12 विक्रेताओं को न्यायालय से न्याय मिला है और वे अब जेल से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से अभी और भी उम्मीदें हैं और लंबित मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

फोटो – जिलाध्यक्ष कृष्णा चौबे के साथ फेयर प्राइस डीलर संघ के सदस्य

इस मौके पर डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह, बक्सर अनुमंडल अध्यक्ष जीत नारायण राम, उपाध्यक्ष शिवचंद सिंह, देव मुनीराम, ओमप्रकाश गुप्ता, कपिल मुनि ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद, जिला प्रवक्ता हीरालाल वर्मा, संगठन मंत्री मोहम्मद हदीस, इमरान खान, ओम प्रकाश पासवान, कुशेश्वर सिंह, धीरेंद्र तिवारी, रमेश यादव, लाल साहब सिंह, पारस सिंह, चेतेश्वर गंद, वीरेंद्र लाल, आरती देवी, रेखा देवी और तुलसी देवी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here