व्यवहार न्यायालय परिसर में हजारों केस निपटने की उम्मीद, तैयारियां पूरी बक्सर खबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिले में शनिवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संदर्भ में प्रकोष्ठ में बैठक कर पूरे आयोजन का खाका तैयार किया गया। लोक अदालत में इस बार अपराधिक मामलों को सुलह-सफाई की प्रक्रिया के लिए विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नेहा दयाल ने बताया कि पूरे आयोजन की निगरानी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर्षित सिंह के नेतृत्व में की जा रही है।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत के लिए 13 बेंचों का गठन किया गया है, जिन पर अलग-अलग श्रेणी के मुकदमों की सुनवाई और निपटारा किया जाएगा। इन बेंचों में न्यायाधीशों के साथ पैनल अधिवक्ताओं को भी शामिल किया गया है, ताकि मामलों का शीघ्र और सरल समाधान हो सके। लोक अदालत से लोगों को तेजी से न्याय मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों का मानना है कि इस बार बड़ी संख्या में मामलों का निपटारा होगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।




























































































