बक्सर खबर : जम्मू-कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले पर देश मानो बौखला गया है। हर तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की आवाज आ रही है। मंगलवार को शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पाकिस्तानी झंडे जलाए। वहीं कवलदह पोखर के पास पाक प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया। मीडिया जगत के सूत्रों ने बताया कि एमवी कालेज परिसर में राजनीतिक संगठन आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडा जलाया। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक के समक्ष पूर्व फौजी संघ ने पाक पीएम नवाज शरीफ का पुतला जलाया गया। फौजी यह मांग कर रहे थे। अट़़ठारह के बदले अस्सी हजार। यह तस्वीर हमें बक्सर खबर के पाठक राज मानसिंहका ने भेजी है। जो मंगलवार शाम की है।






























































































