बक्सर खबरः आरपीएफ के खुफिया विभाग सी.आई.बी. ने अवैध वेंडरों के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया। इस क्रम में चार वेंडर पकडे गए जिन्हें बक्सर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस में सीआईबी की टीम दानापुर से सवार हुयी। नेउरा-बिहिया स्टेशन के बीच 1 बजे से पौने दो बजे के बीच चले अभियान में चार को दबोचा गया। पकड़े गये वेंडरों में तीन भोजपुर जिले के कोईलवर के रहने वाले हैं। जबकि एक पटना जिला के बिहिटा के रहने वाला है। इनमें गंगा चैधरी, राकेश कुमार, मो. कलीम और मो. ईशाद शामिल है। चारों के विरुद्रध रेलवे एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शनिवार को आरा रेल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।





























































































