बक्सर खबरः भाजपा ने राजगढ़ चैक पर राहुल गांधी, ममता वनर्जी, केजरीवाल का पुतल दहन किया। कार्यकर्ताओं ने राहुल ममता, अरविंद के खिलाफ नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लाये। भाजपा युवा नेता सोनू राय ने कहा कि ये तीनों पार्टीयां देश द्रोह का काम कर रही है। नक्सलबाद, आतंकबाद, और कालाधन का समर्थन कर रही है। साथ देश के विकास में रोड़ा बनने का काम कर रहे है। पहले वो अपना हिसाब दे हम एक-एक पैसा का हिसाब देने के लिए तैयार है। इस मौके पर मनोज केसरी, शौकत हुसैन, संजय पासवान राजू केसरी, सच्चितानंद भगत, बलिराम पाण्डेय सहित दर्जनों नेता मौजूद थे।





























































































