डीएम ने अंबेडकर चौक पर की माल्यार्पण, न्याय–समता के पथ पर चलने का लिया संकल्प बक्सर खबर। भारतीय संविधान के प्रणेता और करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को अंबेडकर चौक पर जिलास्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पांजलि देकर बाबा साहेब के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को समानता, सामाजिक न्याय और समरसता का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी पूरी प्रासंगिकता के साथ हमें राह दिखाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने यह संकल्प लिया कि बाबा साहेब की सोच के अनुरूप न्यायपूर्ण, समावेशी और समान अवसर वाले समाज के निर्माण में वे अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही शिक्षा और विकास के अवसरों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भी दृढ़ निश्चय किया गया।





























































































