बक्सर खबर : बगेन के थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव को प्रभार से हटा दिया गया है। वे अब पुलिस लाइन में योगदान करेंगे। उनकी जगह नगर थाना में तैनात श्रीमंत कुमार सुुमन को बगेन का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इसके अलावा ब्रह्मपुर से प्रभात रंजन को नगर थाना में जेएसआई के तौर पर तैनात किया गया है।
यह फेरबदल विभागीय रुप से विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। पिछले दिनों बगेन में विरोध प्रदर्शन एवं थाना से कुछ दूरी पर हाई स्कूल शिक्षक के घर में हुई चोरी के बाद उपजे तनाव को इसकी वजह माना जा रहा है। क्या जिले में कुछ और तबादले होंगे। इस संबंध में पूछने पर कप्तान ने फिलहाल इस तरह की संभावना से इनकार किया।




































































































