बक्सर खबर : अखौरीपुर गोला चौसा में खुले बजाज बाइक शोरुम द्वारा लोन मेला सह एक्सचेंज आफर की शुरुआत की गयी है। तीन दिनों तक चलने वाले मेले में आसान शार्तो पर फाइनांस की सुविधा उपलब्ध है। भागवत मोटर चौसा के संचालक ने बक्सर खबर को बताया कि इसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त है। हमने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक्सचेंज आफर भी चला रखा है। पुरानी बाइक लेकर आएं और नई बजाज लेकर घर जाएं। पुरानी बाइक किसी भी कंपनी की हो सकती है। जिनको फाइनांस की जरुरत है। वे भी बगैर किसी चेक व कागजी पचड़े के यहां बैठे-बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।































































































