बक्सर खबर : ग्रामीण विद्युती करण का काम जोरों पर चल रहा है। गांव-गांव में बिजली पहुंचायी जा रही है। प्रति माह इसका सर्वेक्षण भी किया जा रहा है। जिले के कितने गांवों में बिजली पहुंची और कितने घरों तक। सितम्बर मध्य तक की रिपोर्ट में अपना जिला पूरे बिहार में नम्बर वन घोषित किया गया है। पूरे बिहार से जिलावार जो आंकड़े प्रदेश को भेजे गए हैं। उनमें सर्वाधिक तीरसठ प्रतिशत बक्सर की रिपोर्ट है। जिसे राज्य मुख्यालय ने जारी किया है।
जिले में ग्रामीण विद्युती करण की जो रिपोर्ट है। इस संबंध में पूछने पर जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि जिले के कुल आबादी में 63 प्रतिशत लोगों तक बिजली पहुंचा दी गयी है। यह रिपोर्ट यही दर्शाती है। प्रदेश से जो सूची हमें मिली है। उसके अनुसार नंबर एक पर बक्सर, दो नंबर पर किसनगंज, तीन नंबर पर शेखपुरा, चार नंबर पर कैमुर और पांचवे स्थान पर नालंदा जिला है। यह सबकुछ जिलाधिकारी के परिश्रम व विभागीय दबाव का नतीजा है। अन्यथा हम ग्रामीण स्तर पर चल रहे कार्य की बात करें तो स्थिति अच्छी नहीं है। मानकों के अनुरुप खंभे नहीं गाडे जा रहे। जिसके कारण आए दिन खंभे गिर रहे हैं। इसके अलावा सैकड़ों गांव ऐसे हैं। जहां बिजली के खंभे व तार लटका दिए गए हैं। बिजली अब तक नहीं पहुंची।































































































Village_Minapur post rampur mina ps bruraj pr motipur distek muzaffarpur (bihar) 843127
+97430817120