अप्रैल से बदल जाएगा न्यायालय समय, जाने :::::

0
1002

बक्सर खबर : गर्मी का मौसम आ गया है। इसके आगमन के साथ ही अप्रैल माह के पहले सोमवार से न्यायालय की कार्य  अवधि में भी तब्दीली आ जएगी। कार्य का समय सुबह 6: 30 से दोपहर 12: 30 का होगा। न्यायिक सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार यह प्रति वर्ष का वर्किंग सिड्यूल है। यह समय अवधि अप्रैल से लेकर जून तक प्रभावी रहती है। आम जन की सुविधा और मौसम के बदलाव को ध्यान में रखकर समय का निर्धारण किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here