बक्सर खबरः ऐ हजूर टप-टप पानी टपकता एको बंूद पानी बहरी नइखे जात पइसवा दिला दी त छतवा पटा जाइत। यह अवाज कानों में पड़ते ही सरकार के कदम रूक गये। क्योकि शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डुमरांव थाना कोरानसराय पंचायत पहुंचे अलाधिकारी के पहुंचे ही थे। तभी इंदिरा अवास महादलित लाभुकों ने एक स्वर में अवाज लगायी। यह सुनकर डीडीसी सह प्रभारी डीएम ने मुड़क कर कहा कि आप से मिलते है। इंदिरा अवास के महादलित परिवार लाभुक विदेशी मुसहर, दिनेश लाठौर, प्रभांस समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने दुसरी किश्त नही मिले के कारण छत नही बन पाया है। बारिश में सिर छुपाने के लिये जगह नही है। जिससे आक्रोशित लाभुकों ने फरियाद लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे थे। परन्तु देर होने पर सरकार के खिलाफ ही नारेबाजी। जिसके बाद पदाधिकारियों द्वारा अश्वासन मिलने के बाद घर गये।































































































