बक्सर खबर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामपुर गांव में शनिवार को उस समय खलबली मच गयी जब बधार में किसी युवक का शव देने जाने की सूचना मिली। लोग वहां पहुंचे तो देखा लगभग बीस वर्ष के नौजवान का शव है। उसके शरीर पर जगह-जगह चाकू के जख्म थे। सूचना पुलिस को मिली। शव को कब्जे में ले लिया गया। उसकी पहचान में जुटी पुलिस ने देर शाम बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश का निवासी है। अजीत कुमार (20) पिता शिव शंकर गोंड, ग्राम उमरपुर नयी बस्ती, थाना नरही के रुप में उसकी पहचान हुई है। परिवार वालों को इसकी सूचना भेज दी गयी है। पुलिस का कहना है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां मिशन स्कूल के पास खेतों में फेंक दिया गया था। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।






























































































