बक्सर खबर : लोकजन संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को अंबेडकर चौक पर डीएम रमण कुमार का पुतला जलाया। वक्ताओं का कहना था। ग्यारह सूत्री मांगों के साथ हमने शुक्रवार को धरना दिया। जब मांगपत्र लेकर हमारा शिष्टमंडल डीएम से मिलने गया। वे मिले ही नहीं। किसी ने हमारी बात नहीं सूनी। इस तरह का व्यवहार करने वाले डीएम गरीब विरोधी विचार धारा के हैं। सरकार इनका यहां से तबादला करे। अन्यथा मुख्यमंत्री को अपनी सात निश्चय यात्रा के दौरान हमारे विरोध का सामना करना होगा। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व हाशिम शाह ने किया। मौके पर शिवप्रसाद कुशवाहा, जनार्दन दास, श्रीनाथ पासवान, मुन्नी देवी, बिंदू बेगम, फिरोज रजक, गायत्री देवी आदि मौजूद रहे।




































































































