बक्सर खबर : विश्वामित्र महोत्सव का शानदार आगाज रविवार को किला मैदान में हुआ। तय समय सीमा के डेढ़ घंटे बाद इसका उद्घाटन स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे और सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी ने संयुक्त रुप से किया। अपने संबोधन में श्री चौबे ने कहा कि बक्सर अध्यात्म की धरती है। इसे पर्यटन मानचित्र पर ले जाना व मिनी काशी के रुप में विकसित करना हमारी जिम्मेवारी है। मैं केन्द्र की सरकार में हूं, विधायक राज्य सरकार में शामिल हैं। हमारी जिम्मेवारी बनती है कि इस पर राजनीति न हो इसे पर्यटक क्षेत्र बनाया जाए। सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने भी इस बात का समर्थन करते हुए हर संभव प्रयास करने की बात कही। दोनों नेताओं ने इस तरह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का श्री गणेश वैदिक मंत्रों के साथ हुआ। मौके पर डीएम रमण कुमार, डीडीसी मोबीन अली, एनामुल हक एडीएम, गौतम कुमार एसडीओ, राजेश कुमार डीसी एलआर राजेश आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।






























































































