बक्सर खबर : बिजली विभाग के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन का दौर जारी है। इसकी वजह से शहर का माहौल तनाव पूर्ण है। होली के त्योहार के ठिक पहले हुई इस घटना ने सबको परेशान कर रखा है। इस बीच शनिवार को धरने में सांसद अश्विनी चौबे भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पहली बार यह देखने को मिला कि भाजपा के प्रदर्शन में विधायक संजय तिवारी भी पहुंचे। उन्होंने बिजली कर्मचारियों द्वारा राजनीतिक लोगों पर किए गए हमले की निंदा की।
विधायक ने अपने भाषण में कहा। अभियंता को बगैर निलंबित कराए मैं नहीं बैठुंगा। इसकी आवाज विधानसभा में गुजेंगी। वहीं दूसरी तरफ सांसद ने कहा इस कृत्य के लिए सरकार को माफी मांगनी होगी। जिन लोगों ने हमारे दल के अध्यक्ष व रामजी सिंह पर हमला किया है। उनके खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी। हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं सूत्रों ने बताया कि मौके पर भाजपा के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार भी पहुंच चुके हैं। उनके साथ डीएम-एसपी मौके पर पहुंच बात कर रहे हैं। जाम को समाप्त करने की पहल की जा रही है।





































































































