बक्सर खबर : जीवन अनमोल है। कुछ नाबालिग इस बात को समझ नहीं पाते। यही बात रानी ने नहीं समझा। वह फांसी के फंदे पर झूल गयी। यह घटना डुमरांव के दक्षिणी टोला में हुई। सोमवार की सुबह रानी के परिजन जब उसे जगाने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से नहीं खुला। मैट्रिक में पढऩे वाली रानी किसी की आवाज का जवाब नहीं दे रही थी। उसे रोज सुबह छह बजे ट्यूशन जाना होता था। दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों को शंका हुई। थाने का सूचना दी गयी। परिजनों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। वह पंखे के हूक से लटक रही थी। पुलिस ने लाश को उतारा। वहां से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस घटना की क्या वजह है? इसका जवाब न तो खुलकर उसके परिजन दे रहे हैं न पुलिस। कहीं यह प्यार का पागलपन तो नहीं? फिलहाल बात यहीं तक है।



































































































