बक्सर खबर : न्यू इयर की पार्टी मनाने के लिए लोग 31 दिसम्बर की रात से ही तैयारी में लगे थे। कहां जाना है, क्या करना है, क्या खाना है। आम लोगों के साथ चोरों ने भी न्यू इयर सेलीब्रेट करने की योजना बनायी थी। गुरुवार की रात डुमरांव स्थित सुमित्रा कालेज रोड में वे जा धमके। वहां स्थित आलोक पोलेट्री फार्म में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। ग्रिल काट अंदर दाखिल हुए सातिरों ने वहां से लगभग तीन सौ मुर्गियां चूरा ली। इतनी मुर्गी कुछ लोग मिलकर खा नहीं सकते। पर उनको बेचकर वे अच्छी खासी नकदी भी जमा कर सकते हैं। जिससे वे आसानी से खाना और पीने का जश्न बड़े ही शानदार ढंग से मना सकते हैं। भले ही इसकी वजह से डुमरांव पुलिस वे पोलेट्री फार्म का संचालक परेशान रहे। इसकी प्राथमिकी शुक्रवार को थाने में दर्ज करायी गयी। इनका मूल्य पचास हजार रुपये आंका गया है। जिनका वजन लगभग पांच सौ क्विटल था।






























































































