बक्सर खबर : आप पाठक देश दुनिया में न जाने कहां-कहां आज की रात गुजार रहे होंगे। हम आपको चलते-चलते जिले का हाल बताते चलें। रात के ग्यारह बजने वाले हैं। इतना घना कोहरा छाया हुआ है। कुछ कदम की दूरी पर दिखाई नहीं पड़ रहा। पेड़ के नीचे पानी ऐसे टपक रहा है मानो बारिश हो रही है। गुरुवार को भी इसकी वजह से डाउन लाइन की सभी प्रमुख ट्रेनें लेट चलीं। जिसका प्रभाव अप लाइन पर भी पड़ा।


































































































