बक्सर खबर : केसरवानी समाज अपने संगठन व समाज से जुड़े लोगों की मदद करेगा। जिसमें उनका पहला लक्ष्य होगा, कमजोर परिवार की बेटियों की शादी करना। इसकी चर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शंभुनाथ केसरी ने की। वे मंगलवार को केसरवानी वैश्य सभा के परिवार मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। रामलीला मंच पर आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर एकत्रित परिवारों की मौजूदगी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विजयी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर अशोक केसरी, अशोक केसरी, प्रदीप केसरी, श्रीकांत केसरी, प्रमोद केसरी, भोला केसरी, पंकज, ओमप्रकाश, बिहारी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।


































































































