बक्सर खबर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के पास पिछले सप्ताह कबाड़ी व्यवसायी भगवान साह के उपर हुए जानलेवा हमले का खुलासा हो गया है। रविवार को 55 वर्षीय साह की उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी थी। जिसको लेकर सड़क जाम हुआ था। सोमवार को औद्योगिक पुलिस ने दावा किया कि यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम है। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूछताछ जारी है। इन लोगों ने हत्या क्यूं कि इसका खुलासा मंगलवार को किया जाएगा। पाठकों को याद होगा कि चुरामनपुर के पास कबाड़ का व्यवसाय करने डुमरांव के नंदन गांव निवासी भगवान साह, उनकी पत्नी विमला देवी और नाती अतुल कुमार को रात के सोते वक्त कुछ लोगों ने बुरी तरह घायल कर दिया था।






























































































